दिल्ली के नरेला में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, 2 लोगों की मौत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके के एक पाइप फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।
आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं। जबकि कई लोग अभी अंदर फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अंदर फंसे लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला इलाके में आज सुबह 9.35 बजे सूचना मिलने पर 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि फैक्टरी की पहले और दूसरे तल पर आग लगी है। इस घटना में अब तक 2 लोगों की झुलस कर मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों को निकला जा रहा है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जाँच की जा रही है।