Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Cricket India: Equal match fee for men and women cricketers

Cricket India Equal match fee for men and women cricketers

अब भारतीय महिला क्रिकेटरों को भी पुरुष खिलाड़ियों के समान मिलेगी फीस, बीसीसीआई ने किया एलान

Cricket India: Equal match fee for men and women cricketers
Cricket India: Equal match fee for men and women cricketers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बीसीसीआई ने आज बड़ा फैसला करते हुए एलान किया कि अब भारतीय महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के समान मैच फीस मिलेगी। ‌भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा बीसीसीआई पुरुषों के समान ही महिलाओं को मैच फीस देगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है।

Cricket India Equal match fee for men and women cricketers
Cricket India: Equal match fee for men and women cricketers

हम महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख और टी-20 के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर महिला खिलाड़ियों की अभी मिल रही मैच फीस की बात करें तो यह औसतन 20 हजार रुपये हैं। यह सीनियर महिला टीम की फीस है, जो कि पुरुष क्रिकेट में अंडर-19 के खिलाड़ियों के बराबर है। जबकि सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी हर रोज करीब 60 हजार रुपये की कमाई करते हैं। बीसीसीआई के इस बड़े कदम का भारत की पूर्व महिला क्रिकेटरों ने समर्थन किया है। पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज ने लिखा कि भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक फैसला है। अगले साल WIPL के साथ पे इक्विटी पॉलिसी, हम भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसा बड़ा कदम उठाने के लिए बीसीसीआई और जय शाह का धन्यवाद। आज सचमुच खुशी हुई।

Relates News