
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 18 अक्टूबर 2022
दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- नवमी
नक्षत्र – पुष्य
योग – सिद्ध
करण- कौलव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌺आज का व्रत व विशेष:- संक्रांति व्रत ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- रम्भा एकादशी व्रत सर्वेषाम्- शुक्रवार ।
🌞सूर्योदय- 6:18
🌞पाक्षिक सूर्य— चित्रा नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
मत्स्य के पेट से निकालकर प्रदुम्न को शम्बरासुर ने दासी मायावती को सौंपा था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:44 से 9:10 एवं 1:26 से 2:52 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 2:36 से 4:02 बजे तक ।
🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺
प्रसन्न रहना बहुत सरल है लेकिन सरल रहना बहुत कठिन है ।