Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

TV Actress Vaishali Thakkar Of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Dies By Suicide

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की आत्महत्या

TV Actress Vaishali Thakkar Of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Dies By Suicide
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

टीवी धारावाहिक की फेमस अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने इंदौर के साईं बाग स्थित अपने घर पर फांसी लगा ली है। टीवी का चर्चित धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस 11 जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने एक साल से इंदौर में रह रही थीं, जहां उनके घर में उनकी लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस एक्ट्रेस की आत्महत्या करने की वजह तलाश रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट से एक्ट्रेस की आत्महत्या करने की क्या जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में वैशाली ने संजना का रोल प्ले किया था। इसके बाद वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत जैसे कई टीवी शोज में नजर आई हैं। वैशाली ने इसके अलावा ‘सुपर सिस्टर’, ‘मनमोहिनी सीजन 2’ में भी शानदार काम किया था। वैशाली को आखिरी बार टीवी शो ‘रक्षाबंधन’ में देखा गया था। बता दें कि वैशाली उज्जैन शहर के महिदपुर की रहने वाली हैं, जो पिछले एक साल से इंदौर में रह रही हैं। वैशाली ठक्कर की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है। वैशाली की आत्महत्या करने की खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के तमाम फैन्स और दोस्त सदमे में हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि वैशाली अब हमारे बीच नहीं रहीं।

Relates News