Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

कर्नाटक में टेंपो ट्रैवलर और दूध की गाड़ी में जोरदार टक्कर, नौ लोगों की मौत

9 pilgrims dead after head-on collision of tempo, milk van in Karnataka
9 pilgrims dead after head-on collision of tempo, milk van in Karnataka
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कर्नाटक के हासन में आज अहले सुबह टेंपो ट्रैवलर और दूध की गाड़ी में आमने-सामने से जोरदार टक्कर होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गांधीनगर के पास अरसिकेरे तालुका में हुआ। टेंपो ट्रैवलर और केएमएफ की दूध की गाड़ी की रफ्तार तेज बताई जा रही थी। दोनों गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग धर्मस्थल, सुब्रमण्यम और हसनम्बा मंदिरों के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है।

Relates News