
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर मंदिर में पूजा चला की। बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार और मंदिर समिति के कर्मचारियों ने रिलायंस प्रमुख का स्वागत किया। मंदिर समिति की तरफ से बद्री विशाल के श्रृंगार में शामिल तुलसी की माला मुकेश अंबानी को भेंट के रूप में दी गई। मुकेश अंबानी ने आम भक्तों की तरह ही भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में कुछ समय ध्यान लगाया। भगवान बद्री विशाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भी भाग लिया। मुकेश अंबानी ने इस बार बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 5 करोड़ रुपए भेंट किए हैं। बता दें, मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार सुबह करीब 7 बजे अपने स्पेशल विमान से देहरादून पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-पाठ के बाद मुकेश अंबानी यहां मौजूद अपने गेस्ट हाउस कोकिला निवास में कुछ वक्त बिताया, और फिर वापस लौटे गए। भगवान बद्री विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है। इसलिए वो हर साल बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में भी मत्था टेका। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति को प्रदान की गई धनराशि से मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों, धर्मशालाओं व संस्कृत विद्यालयों के संरक्षण एवं संवर्धन में मदद मिलेगी। बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्था है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ यहां अक्सर आते रहते हैं। कुछ समय पहले भी मुकेश अंबानी परिवार सहित दर्शन के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनको वापस लौटना पड़ा था। गुरुवार को मौसम सही होने के चलते मुकेश अंबानी और उनका परिवार बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचा है।