Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

11 dead, several injured as bus catches fire in Maharashtra’s Nashik

महाराष्ट्र के नासिक में बस और ट्रक की टक्कर में 11 यात्रियों की जलकर मौत, कई घायल

11 dead, several injured as bus catches fire in Maharashtra’s Nashik
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक की टक्कर के बाद एक बस में आग लग गई। इस हादसे में 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के लगभग पांच बजे औरंगाबाद रोड पर हुआ, जब बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। अधिकारी के मुताबिक, ‘स्लीपर’ कोच वाली इस निजी बस में करीब 30 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बस ने नांदुर नाका पर एक ट्रक को टक्कर मारी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई। अधिकारी के अनुसार, घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर बस के यात्री शामिल हैं। ट्रक धुले से मुंबई जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नासिक में बस हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने का एलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। सीएम शिंदे ने साथ ही ये निर्देश भी दिए हैं कि घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने हादसे की वजह जानने के लिए जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

Relates News