Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग) 30th Sep 2022

Aaj Ka Panchang
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक- 30 सितंबर 2022 

दिन – शुक्रवार


संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पंचमी
नक्षत्र – विशाखा
योग – प्रीति
करण- बव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:05
🌞पाक्षिक सूर्य— हस्त नक्षत्र में
🌻आज का व्रत व विशेष:- स्कन्दमाता देवी दर्शन ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :- विल्वाभिमंत्रण व गजपूजा- शनिवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
कुन्ती परीक्षित की परदादी लगती थी ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:03 से 12:03 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:18 से 11:48 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

अपने आप पर विश्वास होना जरूरी है क्योंकि हम अपने रास्ते पर खुद चलते हैं ।

Relates News