Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

Ajay Devgn’s Drishyam 2 recall teaser out – दृश्यम 2 का टीजर रिलीज, 18 नवंबर को रिलीज होगी यह फिल्म

Ajay Devgn's Drishyam 2 recall teaser out
Ajay Devgn’s Drishyam 2 recall teaser out
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में शानदार अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरी इस को फिल्म ने लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में अब फैंस इस फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों के उत्सुकता को कम करते हुए फिल्म का रीकॉल टीजर जारी कर दिया है।


फिल्म के इस रीकॉल टीजर को अभिनेता अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को। सामने आए टीजर में दर्शकों को फिल्म के पहले भाग की झलकियां देखने को मिली हैं। वहीं फिल्म के पहले भाग की बात करें तो इस फिल्म का पहला भाग साल 2015 में रिलीज हुआ था, जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। पहले भाग फिल्म में अजय के अलावा श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता नजर आई थीं। कम लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कुल 67.17 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म रिलीज की बात करें तो दर्शकों को यह सिनेमाघरों में 18 नवंबर को देखने के लिए मिलेगी।

Relates News