Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

नालायक बेटे के अपराध ने पिता को एक झटके में ही अर्श से फर्श पर ला दिया, भाजपा के कद्दावर नेताओं में थे शुमार विनोद आर्य

Ankita Murder Case
Ankita Murder Case
Ankita Murder Case
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड में पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे विनोद आर्य को उनके बेटे ने ही जिंदगी भर की मेहनत पर पानी फेर दिया। विनोद आर्य को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली भाजपा हाईकमान तक सम्मानित नेता के तौर पर जाना जाता था। लेकिन उनके बिगड़ैल और नालायक बेटे पुलकित आर्य ने ही पिता को शर्मसार करने के साथ फर्श पर ला दिया। पिता विनोद आर्य भाजपा के बड़े नेता थे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि बेटे की वजह से पूरी जिंदगी भर की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। भारतीय जनता पार्टी में उनका रसूख था। अंकिता भंडारी हत्याकांड में विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि हरिद्वार के निवासी विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और यूपी के सह-प्रभारी थे। विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और इस वक्त वो राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष थे। 2 दिनों से उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में लोगों में जबरदस्त गुस्सा बना हुआ है। ‌अंकिता की हत्या से गुस्साए उत्तराखंड के लोग कई शहरों में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हृदय विदारक है। ऐसे में इस केस में फास्ट ट्रैकिंग कार्रवाई होगी। बता दें की पौड़ी की रहने वाली अंकिता भंडारी विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट तौर पर काम करती थी। ‌अंकिता भंडारी बीते पांच दिनों से लापता थी। लेकिन शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की उसकी हत्या हुई है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया। शनिवार को पुलिस ने अंकिता का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि हत्या के मामले में पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उनसे सबका दिल दहला दिया है। भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं। एक बात साफ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।

Relates News