
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। अमित शाह 2 दिन बिहार के सीमांचल में रहेंगे। सीमांचल बिहार का वो इलाका है जो नेपाल, पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटा हुआ है। इस सीमांचल में बिहार के चार जिले पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार आते हैं। पूरे सीमांचल में मुस्लिम आबादी करीब 46 फीसदी है। इसके बारे में दावा किया जाता है कि यहां बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिंग्या से जुड़े मामले सबसे ज्यादा हैं। गृहमंत्री शाह शुक्रवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे । 24 सितंबर को अमित शाह प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर का दर्शन करने के बाद फतेहपुर नेपाल बार्डर एसएसबी कैंपस जाएंगे। एसएसबी कैंपस किशनगंज में गृह मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में बॉर्डर पार की गतिविधियों के अलावा भारतीय सीमा में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा होगी। माता गुजरी विश्वविद्यालय में वापसी के बाद वह जिला कोर समिति के साथ बैठक करेंगे। अमित शाह के दौरे से स्थानीय बीजेपी नेताओं में खासा उत्साह है। अमित शाह दो दिनों तक सीमांचल के किशनगंज में ठहरेंगे, जहां से बांग्लादेश की सीमा सिर्फ 17 किलोमीटर दूर है। बिहार में अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीति गरमा गई है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को आगाह कर दिया है कि अमित शाह आ रहे हैं सतर्क रहना है। साल 2024 में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार किया और कहा कि मैंने सुना है कि लालू नीतीश तेजस्वी परेशान हैं कि क्यों आ रहे हैं गृह मंत्री, तो क्या बिहार में आने के लिए अमित शाह को इनसे वीजा लेना पड़ेगा क्या।