Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर गुजरात पुलिस ने मारा छापा तो केजरीवाल का आया यह रिएक्शन

Police raids AAP’s office in Ahmedabad
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गुजरात मिशन आगामी चुनावों के लिए जारी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वो रविवार को अहमदाबाद में अपने दफ्तर पहुंचे लेकिन उनसे पहले वहां पहुंच गई गुजरात पुलिस रेड मारने। जानकारी के मुताबिक ये रेड लगभग दो घंटे तक चली लेकिन गुजरात पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही पार्टी के नेता इसुदन गढ़वी ने ट्वीट कर बताया पर आप के दफ्तर पर गुजरात पुलिस ने छापेमारी की है. गढ़वी ने ट्वीट कर लिखा

“केजरीवाल जी के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफ़िस पर गुजरात पुलिस की रेड। दो घंटे तलाशी लेकर चले गए. कुछ नहीं मिला। बोले फिर आयेंगे।

ऐसा लगा मानो यह रेड नहीं बल्कि केजरीवाल को एक फुल टॉस दिया गया है जिसपर वह अपनी राजनीति का छक्का लगा सके। और हुआ भी वही
मामले पर अरविंद केजरीवाल में भाजपा को घेरना शुरू कर दिया। उनका कहना है आम आदमी पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से बीजेपी बौखला गई है। बयान के बाद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा

“गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है. AAP के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है. दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।

इस रेड की चर्चा दिल्ली तक पहुँची और सिसोदिया ने भी बहती गंगा में डुबकी मार लिया। सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया

“जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है. गुजरात चुनाव में भाजपा का एकमात्र मकसद है कि किसी भी तरह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को रोकना. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं केजरीवाल जी से इतना डरते क्यों हो।

अब यह बात क्यों इतनी महत्वपूर्ण है उसको इसी से समझा जा सकता है कि दिल्ली में सीबीआई का लगातार आम आदमी पार्टी सरकार पर शिकंजा कसता जा रहा है। नई आबकारी नीति और शिक्षा विभाग में हुए कथाकथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है। इतना ही नही इससे पहले दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर CBI ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. उस वक्त भी आम आदमी पार्टी ने रेड के पीछे बीजेपी का हाथ होने की बात कही थी

Relates News