Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

रिलीज के दौरान ही ‘ब्रह्मास्त्र’ में हुई सेंधमारी, नहीं रुकी फिल्म की पाइरेसी

Brahmastra LEAKED online hours after release despite court’s order
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म रिलीज से पहले ही ब्रह्मास्त्र के कलाकारों, निर्माता और निर्देशकों को बायकॉट का डर सता रहा था। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की मुहिम चलाई हुई है। इस बीच ब्रह्मास्त्र को एक और रिलीज के दौरान ही बड़ी चोट पहुंची। दिल्ली हाईकोर्ट के 18 वेबसाइट्स ब्लॉक करने के बाद भी रिलीज के 3 घंटे बाद ही ब्रह्मास्त्र लीक हो गई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र रिलीज के 3 घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई। 410 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म कई पाइरेसी साइट्स पर एचडी बाय कोर्ट दर्द क्वालिटी में अपलोड की गई। माना जा रहा है कि लीक की वजह से इसकी कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है। कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने ऑनलाइन पाइरेसी साइट्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद अदालत ने 18 साइट्स को बैन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलरॉकर्स, मूवीरुल्ज, फिल्मीजिला, 123मूवीज, टोरेंट और टेलीग्राम जैसी साइट्स पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का एचडी प्रिंट लीक कर दिया गया है। पॉजिटिव रिव्यूज और बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म का लीक होना बॉक्स-ऑफिस के नंबर्स को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिक्स रिव्यूज मिले हैं। रिलीज के पहले से ही अयान मुखर्जी की फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। बायकॉट ट्रेंड और मिक्स रिव्यूज के बाद भी एडवांस बुकिंग में कोई कमी नहीं आई। फिल्म की ओपनिंग बड़े नंबरों के साथ हुई।

Relates News