
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अगर कोई टीम 128 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हो और स्थिति इतनी गम्भीर हो जाये कि अंतिम 5 ओवर में 52 रनों की जरूरत पड़ जाए तो समझ सकते हैं कि क्या स्थिति होगी। कुछ ऐसा ही हुआ अफगानिस्तान बांग्लादेश के बीच हुए मैच में। आतिम पांच ओवर में 52 रनों की जरूरत अफगानिस्तान को थी और फिर क्रीज पर आए नजीबुल्लाह जिन्होंने ना सिर्फ मैच 9 गेंद शेष रहते खत्म कर दिया बल्कि अफगानिस्तान को 7 विकेट से जीत दिला कर अंतिम चार के लिए क्वालीफाई भी करवा दिया।
Congratulations to Afghan Nation for another spectacular win over Bangladesh in Asia Cup 2022 keep supporting us and pray for the rest of tournament Long live Afghanistan 🇦🇫✌️ pic.twitter.com/tOw4AdY4JQ
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) August 30, 2022
बंग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय तो ले लिया लेकिन शायद उसे राशिद खान और मुजीब नामक सुनामी के बारे में पता नहीं था जिनकी गेंदों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज घुटने टेक दिए। वो तो शुक्र है महमदुल्लाह और होसैन की जिन्होंने टीम को 127 तक पहुंचाया। होसैन ने 31 गेंदों पर एक छक्के और 4 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे जबकि महमदुल्लाह ने 27 गेंदों में 25 रन बनाये। मुजीब 16 रन देकर 3 विकेट और राशिद खान ने 22 रन देकर 3 विकेट लेकर मानो बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया हो। बांग्लादेश एक समय 10.3 ओवर में 53 रन पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी लेकिन अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाकर एक फाइटिंग टोटल तो नहीं लेकिन एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच सकी जहां से जितने की भनक आ सकती थी अगर शुरुआत बेहतर हो तो।
8️⃣ overs
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 30, 2022
3️⃣8️⃣ runs
2️⃣1️⃣ dot balls
6️⃣ big wickets
4️⃣.7️⃣5️⃣ economy rate
What a terrific partnership by these two wizards with the ball tonight, including a player of the Match performance by @Mujeeb_R88 (3/16 off 4 overs) 🙌#AfghanAtalan | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/XDAkYrIMIf
इसी उम्मीद के साथ बांग्लादेश फील्ड पर बॉलिंग के लिए आई और बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को जकड़कर रखा 15 रन के कुल योग पर अफगानिस्तान ने पहला विकेट खोया जब उसके पिछले मैच में गद्दर मचाने वाले गुरबाज़ सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फील्ड पर आए इब्राहिम जदरान ने अपना पांव जमा दिया लेकिन जब टीम का स्कोर 45 था तो ज़ाज़ई 26 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान नबी भी 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए और धीमी पारी का नतीजा यह था कि 13 ओवर में सिर्फ 62 रन टोटल स्कोर बोर्ड पर टंगे थे। इसके बाद बैटिंग के लिए आये नजीबुल्लाह ने सभी गेंदबाजों को राडार पर लिया हालांकि तब तक साकिब के ओवर खत्म हो गए थे क्योंकि उन्होंने 13 रन देकर एक सफलता अर्जित की।
बांग्लादेश को जब लग रहा था कि शायद वह मैच में अपनी पकड़ बना चुका है तभी नजीबुल्लाह ने मात्र 17 गेंदों में 43 रनों की पारी खेल डाली जिंसमें एक चौका और 6 छक्के शामिल थे। नजीबुल्लाह की यह पारी केवल उनके लिए ही नहीं थी बल्कि यह टीम को टॉप चार में क्वालीफाई कराने का वीजा था जो पूरा भी हुआ। इस तरह से एशिया कप के टॉप चार में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम अफगानिस्तान बनी क्योंकि 7 विकेट की इस जीत के अंतर इतने बड़े हैं कि बाकी इसके ग्रुप में क्या हो रहा है अब कोई मतलब नहीं।
इस मैच में 3 विकेट लेने वाले करामाती खान टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे ऊपर सिर्फ साकिब उल हसन ही हैं। साकिब के टी20 में कुल विकेट 122 है जबकि राशिद खान के 115 है। तीसरे नम्बर पर टीम सऊदी हैं जिनके विकेटों की संख्या 114 है और चौथे नम्बर पर लसिथ मलिंगा 107 विकेट ले चुके हैं जबकि 99 विकेट के साथ ईश सोढ़ी पांचवे नम्बर पर हैं।
अमन पांडेय