
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगातार हो रही बारिश में आवागमन भी प्रभावित किया है। प्रयागराज में गंगा-जमुना उफान पर हैं वहीं वाराणसी में ‘नमो घाट’ पानी में डूबा हुआ है। ऐसे ही कर्नाटक में भी कई जिलों में बारिश ने कहर मचा रखा है। कर्नाटक के रामनगर जिले में भारी बारिश के बाद बेंगलुरु- मैसूर नेशनल हाईवे अंडरपास पर पानी जमा हो गया। इसमें ढेरों वाहन फंस गए और घंटों तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही। कई वाहनों को खींचकर बाहर निकालना पड़ा। मौसम विभाग ने बेंगलुरु और रामनगर सहित राज्य के 19 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है।