Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत आज, पुलिस की अनुमति के बगेर भी सैकड़ों किसान दिल्ली पहुंचे, दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग, भारी ट्रैफिक की संभावना

India: Farmers’ coalition calls for protest at Jantar Mantar in Delhi today
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत करने का एलान किया है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसानों को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में ये तय नहीं है कि किसानों का क्या रुख रहेगा।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अनुमति नहीं देने की सूरत में किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि जो किसान नई दिल्ली में आ चुके हैं वह जंतर-मंतर जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस किसानों के रुख को देखते हुए सोमवार सुबह यानी आज अपनी रणनीति तय करेगी।

मालूम हो कि किसानों ने महापंचायत के लिए दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी थी लेकिन नई दिल्ली जिला पुलिस ने जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। बॉर्डरों पर बेरीकेड़ लगा दिए गए हैं। किसानों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। दिल्ली के अलावा नई दिल्ली के बॉर्डर को रविवार रात से ही सील कर दिया गया। किसानों को व उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों को नई दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। नई दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं। चेकिंग के बाद ही लोगों को दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा था। पूरी दिल्ली पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षाओं पर ज्यादा ध्यान दिए गए हैं।

पुलिस ने किसानों के दिल्ली आने की संभावना को देखते हुए बॉर्डर के अलावा रोहतक रोड, रेलवे लाइन और मेट्रो स्टेशन के आस पास पुलिस बल को तैनात कर दिया है। बार्डर के पास बेरिकेड और कंक्रीट के ढांचे रखवाए गए है। कंक्रीट के ढांचे रखवाने के लिए क्रेन का भी इंतजाम किया गया है। सोमवार को बॉर्डर पर करीब दो सौ से अधिक पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान को तैनात किया जाएगा। निरीक्षक स्तर के चार अधिकारी एसीपी के निगरानी में यहां के हालात पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही जिले के पुलिस उपायुक्त भी बॉर्डर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसी तरह से दिल्ली के अन्य बॉर्डर गाजीपुर, महाराजपुर, अप्सरा बॉर्डर, चिल्ला और भोपुरा बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली जिले में कई मार्गों पर रहेगी भारी ट्रैफिक
किसान नेताओं ने महापंचायत के लिए ट्रैफिक पुलिस से अनुमति नहीं मांगी है। इसके बावजूद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को आशंका है कि काफी संख्या करीब चार से पांच हजार की संख्या में किसान जंतर-मंतर आ सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नई दिल्ली जिले के डीसीपी आलाप पटेल ने बताया कि महापंचायत के चलते टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, बाहरी सर्किल कनॉट प्लेस से बिंडसर प्लेस तक जनपथ, बाहरी सर्किल कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग व पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक सुबह 10 से लेकर देर शाम तक भारी रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि या तो वह पहले ही अपनी यात्रा तय करे ले या फिर नई दिल्ली में आने से बचे।

Relates News