Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Common Wealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के 5 खिलाड़ी भी शामिल, पहले दिन भारत का खुला जीत का खाता

Birmingham 2022 Commonwealth Games
Birmingham 2022 Commonwealth Games
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज गुरुवार रात हुआ। इस दौरान अलेक्जेंडर स्टेडियम में मौजूद प्रिंस चार्ल्स ने खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्टेडियम में 30,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे।ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारत की ओर से बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया। अलेक्जेंडर स्टेडियम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह में पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय दल पहुंचा। 29 जुलाई से 8 अगस्त यानी 11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल में पांच खिलाड़ी उत्तराखंड के भी शामिल हुए हैं। इनमें एथलेटिक्स में नितेंद्र सिंह रावत हाकी में वंदना कटारिया, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, स्विमिंग में कुशाग्र रावत और क्रिकेट में स्नेह राणा हिस्सा शामिल हैं। इनके अलावा उत्तराखंड के तीन कोच भी नजर आएंगे। इनमें भारतीय महिला बाक्सिंग टीम के मुख्य कोच पिथौरागढ़ निवासी भास्कर चंद्र भट्ट, भारतीय पुरुष बाक्सिंग टीम के सहायक प्रशिक्षक हल्द्वानी निवासी ललित प्रसाद और कोटद्वार निवासी हाकी कोच दीपक जोशी शामिल हैं। बता दें कि लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा, वंदना कटारिया हरिद्वार, नितेंद्र सिंह रावत बागेश्वर, स्नेह राणा देहरादून और कुशाग्र रावत मूल रूप से चमोली के कफलोड़ी रहने वाले हैं। हालांकि कुशाग्र रावत का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ है। 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में आज पहले दिन भारत की जीत का खाता खुल गया है। टेबल टेनिस के महिला ग्रुप-2 के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है। भारत ने एक डबल्स और दो सिंगल्स मुकाबले जीत लिए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7 गोल्ड तो स्विमिंग से हैं। ट्रैक साइक्लिंग में 6, ट्रायथलॉन में 2 और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में 1 गोल्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच होड़ होगी। इनके अलावा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, महिला क्रिकेट, हॉकी, लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, नेटबॉल, स्क्वॉश जैसे खेलों के लीग मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि आज कुशाग्र रावत को निराशा हाथ लगी। रावत मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे हैं, वे 8 खिलाड़ियों की हीट में आखिरी स्थान पर रहे।

Relates News