Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

दिल्ली एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लिए मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Weather Alert: Showers in Delhi-NCR, rain alert in hill states, downpour over coasts
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजधानी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में कोई झमाझम बारिश ने उमस व गर्मी से थोड़ी राहत दी है। वहीं अब देश के बचे भागों को भी मानसून जल्द भिगोएगा।
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी व पश्चिमी यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए हैं।
इसके अलावा पूर्वी यूपी में आज भारी बारिश हो सकती है, इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी यूपी में गुरुवार और शुक्रवार को तथा दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिए आज वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के भी कुछ हिस्सों में आंधी तूफान और गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना है।
मालूम हो कि रेड अलर्ट भारी बारिश के खतरे की आशंका का और ऑरेंज अलर्ट मौसमी खतरों को लेकर सावधानी का सूचक होता है।

इन राज्यों में है बारिश होने की संभावना:

Monsoon 2022

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में , मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में , दक्षिण गुजरात, तटीय महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, तेलंगाना, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार।

ओडिशा, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के शेष हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Relates News