
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण दर। पिछले 24 घंटे में सामने आए 1934 के करीब नए मामले। राजधानी में संक्रमण दर 8.10 फीसदी हो गये हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 83,990 हो गए हैं। इससे पहले यानी कल 22 जून को देशभर में कोरोना संक्रमण के 12249 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 13 लोगों की मौत हुई थी।