
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
काफी लंबे समय से दर्शकों को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को साथ में देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। बॉलीवुड के नए और क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों एक साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं, जिसकी आज एक छोटी सी झलक फैंस को देखने को मिल गई है।
जी हां, जबरदस्त एक्शन के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की ट्रेलर रिलीज हो गई है। यह ट्रेलर ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा से रिलीज हुई है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह सुपरनैचुरल मूवी ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ये इस फिल्म का फर्स्ट इंस्टॉलमेंट है। इस फिल्म की तीन सीरीज होगी।
क्या है ट्रेलर के झलक की कहानी:
ब्रह्मास्त्र की कहानी शिवा (Ranbir kapoor) नाम के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। जिसके पास सुपरनैचुरल शक्तियां हैं और उसे इसके बारे में उसे खुद नहीं पता। शिवा और ईशा (आलिया भट्ट) की लव स्टोरी के बीच उसे अपनी शक्तियों के बारे में पता चलता है। जिससे ब्रह्मास्त्र को बचाया जा सकता है। फिल्म में रणबीर कपूर अपने सुपरनैचुरल पावर के साथ नेगेटिव शक्तियों से लड़ते नजर आए हैं।
फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ स्टार नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
फिल्म की रिलीज डेट 9 सितंबर को है।