
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ के क्रॉस वोटिंग पर सख्ती बरतते हुए हरियाणा में अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी की तरफ से ये कार्रवाई राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर हुई है। पार्टी ने बिश्नोई को पार्टी के सभी मौजूदा पदों से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, सोनिया गांधी ने बिश्नोई को कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य समेत पार्टी की जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया।