
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले सप्ताह गंगोत्री में एक बस के गहरी खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद के 26 श्रद्धालुओं की दुखद मौत हो गई थी। आज एक और बड़ा हादसा हो गया। उत्तराखंड के टिहरी वाहन यूटिलिटी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा टिहरी जिला भिलंगना ब्लॉक के घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग पर आज दोपहर में हुआ। इस वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है।