
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी Rss के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
बता दें कि सोमवार रात करीब 8 बजे एक वॉट्सएप ग्रुप पर लखनऊ के अलावा आरएसएस के अन्य पांच कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो कार्यालय और चार कर्नाटक के कार्यालय शामिल हैं। वॉट्सएप ग्रुप में तीन अलग-अलग भाषाओं में धमकी दी गई है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल किया गया है। फिल्हाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और धमकी वाले व्हाट्सएप ग्रुप को खंगाल रही है।