
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 06 जून 2022
दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र – मघा
योग – हर्षण
करण- तैतिल
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:14
🌞पाक्षिक सूर्य— मृगशिरा नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
रावण के जीवन में सबसे बड़ी विकृति काम की थी ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 6:58 से 8:40 एवं 3:22 से 5:04 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 6:49 से 8:32 बजे तक ।
🌺🌼
आज का सुविचार
🌼🌺
महान व्यक्ति दुःख के समय में अपने से गरीब एवं सुख के समय अपने से धनवान के बारे में चिन्तन करते हैं ।