
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण छह मजदूरों की मौत हो गई है। इसके अलावा इस घटना में काफी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका है।
इस घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आईजी और कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।