
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
विधानसभा का बजट सत्र अब 14 जून से देहरादून में शुरू होगा । सोमवार को प्रमुख सचिव विधायी हीरा सिंह बोनाल ने बजट सत्र का संशोधित प्रस्ताव विधानसभा को भेजा है। अब राज्य सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी। बता दें कि पहले सात जून से गैरसैंण में बजट सत्र का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन अब यह राजधानी देहरादून में होगा। 10 जून को राज्यसभा चुनाव होने से सत्र को आगे बढ़ाना पड़ा है। विधायी विभाग ने 14 से 20 जून तक विधानसभा सत्र की तिथियां तय की हैं।