
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे, जिसमें चार भारतीय भी शामिल थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना था कि सुबह लगभग 10 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था। लेकिन थोड़ी देर पहले करीब चार बजे विमान का मलबा मिल गया है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ ने कहा कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि नेपाली सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। इससे पहले जोमसोम एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा था कि घासा में एक तेज धमाके की रिपोर्ट सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। धमाके वाले इलाके में तलाशी के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया था। ये भी बताया गया कि धमाके वाले जगह ही आखिरी बार विमान से संपर्क हुआ था।
विमान का मलबा मिल जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस यात्री विमान में 13 नेपाली, चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।