Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

यमुना एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, तीन लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत, 40 घायल

Yamuna Expressway Accident: Bus Rams Into Truck On Yamuna Expressway, 3 Killed, 40 injured
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 40 श्रद्धालु घायल हो गए।
वहीं सूचना के बाद पहुंची नौहझील पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को सीएचसी नौहझील पहुंचाया। वहां से छह से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि बीते मंगलवार की रात करीब 10:45 बजे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक धीमी गति से चल रहा था। इसी दौरान वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर व अन्य मंदिरों के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं की बस बाजना कट से यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ी। बस में सवार सभी लोग दिल्ली के शाहदरा इलाके के रहने वाले बताए गए। इस हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरा तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे बैठे श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आ गईं। घटना के दौरान बस में करीब 60 लोग थे। इसमें से ज्यादातर घायल हैं।

Relates News