
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नई दिल्ली, 16 मई। स्टाफ सर्विस कमीशन यानी एसएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एसएससी ने दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदक आज से यानी 17 मई से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदक पूरी जानकारी के साथ-साथ आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा की अंतिम तिथि आयोग द्वारा 16 जून 2022 तय किया गया है। साथ ही इस इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई फिक्स डेट नहीं तय की गई है। हेड कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। कंप्यूटर का ज्ञान होने के साथ-साथ आवेदक की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 25 वर्ष होना अनिवार्य है। रिजर्व कैटेगरी में उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
हेड कांस्टेबल के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को लिखीत परीक्षा देना होगा उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही नौकरी मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप 25,500 से 81,100 रुपये के मध्य प्रदान किए जाएंगे। भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी इसकी जानकारी भी नोटिफिकेशन से प्राप्त हो सकेगी। अब तक के भर्तियों में परीक्षा, पीईटी, पीएसटी एवं टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता रहा है। साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होती है।