Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Tragic: Former Australia allrounder Andrew Symonds dies in car accident aged 46

Former Australia allrounder Andrew Symonds dies in car accident aged 46

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के अचानक निधन से खेल जगत में शोक

Former Australia allrounder Andrew Symonds dies in car accident aged 46
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स अचानक निधन से खेल जगत में फिर शोक की लहर दौड़ गई। इस साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वार्न का भी निधन हुआ था। आज एक और क्रिकेट खिलाड़ी की मौत ने खेल प्रेमियों को दुखी कर दिया। ‌ एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। 46 साल की उम्र में अचानक साइमंड्स के निधन पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात करीब 10:30 बजे एक हादसा हुआ था‌। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। साइमंड्स का करियर शानदार रहा था। उन्होंने 198 वनडे मैचों में 5088 रन बनाए हैं। इस दौरान साइमंड्स ने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेंट में ऑलराउंड परफॉर्म करते हुए 133 विकेट भी लिए हैं। वे 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन बनाने के साथ-साथ 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साइमंड्स 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। वे घरेलू मैचों में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Relates News