Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

पंजाब: गुड बाय कांग्रेस – उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ने का किया एलान

Sunil Jakhar quits Congress
Sunil Jakhar quits Congress
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कांग्रेस पार्टी पिछले 2 दिनों से उदयपुर में चिंतन शिविर आगे की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच आज दोपहर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। उदयपुर में जारी चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी से अलग हो गए । उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी खटिया पर नजर आ रही है। ‘गुड लक एंड गुड बाय टू’ कांग्रेस पार्टी। सुनील जाखड़ ने शनिवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का एलान किया। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर सवाल उठाए और आलकमान पर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में जो कांग्रेस के इंचार्ज थे उन्हें नोटिस न देकर हमें दिया। अगर मेरी वजह से पंजाब में सरकार नहीं बनी तो हमें निकला क्यों नहीं। उन्होंने आगे कहा कि नोटिस देकर मेरा क्या बिगाड़ लेंगे। चापलूसों के साथ रहना आपको मुबारक हो, लेकिन फैसले तो लीजिए। सही हो या गलत हो ये तो समय ही बताएगा। सुनील जाखड़ पार्टी विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर पार्टी से नाराज थे। 68 वर्षीय नेता ने कहा कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेताओं ने पंजाब में पार्टी को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस को एक गरीब बसपा के रूप में पेश करने का भी प्रयास किया गया था। उन्होंने भावनात्मक आक्रोश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा कि आप अपनी विचारधारा से मत हटिए। राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए सुनील जाखड़ ने उन्हें एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि वह पार्टी की बागडोर अपने हाथों में ले। बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में सुनील जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी‌। उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। पंजाब कांग्रेस ने उन्हें 2 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर रविवार तक चलेगा।

Relates News