कर्नाटक के डीजीपी रविंद्र नाथ ने अपने पद से दिया इस्तीफा, राज्य सरकार पर लगाए आरोप

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक डीजीपी रविंद्रनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। अपने अपने इस्तीफे के बाद डीजीपी रवींद्रनाथ ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है। रवींद्रनाथ ने कहा कि उनका उत्पीड़न हो रहा था। इसके बाद कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप मच गया है। रवींद्रनाथ ने कहा कि नकली एससी/ एसटी
प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ उनकी जांच को लेकर कर्नाटक सरकार रोकने का दबाव बना रही थी। गौरतलब है कि रवींद्रनाथ ने एक दिन पहले कहा था कि वह मंगलवार सुबह मुख्य सचिव पी रवि कुमार से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे देंगे। 1989 बैच के इस अधिकारी को इस्तीफा देने और बाद में उसे वापस लेने के लिए जाना जाता है। इसके पहले उन्होंने 2008, 2014 और 2020 में भी अपना इस्तीफा दे दिया था।