Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

देश में एलपीजी की कीमतों में ₹100 से ज्यादा का हुआ इजाफा, जानें अपने राज्य में क्या है इसकी कीमत

LPG cylinder price hiked Again...
LPG cylinder price hiked Again...
LPG cylinder price hiked Again…
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बढ़ती महंगाई ने देश में एक बार फिर से आम जनता की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश की आम जनता कभी बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम, तो कभी सीएनजी और एलपीजी के दामों के बीच पीसकर रह गई है। इस बीच महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कर रहे लोगों फिर एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है।
देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 मई यानी आज 100 रुपये से अधिक का इजाफा देखने को मिला है।यह वृद्धि काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

बता दें, पिछले महीने यानी एक अप्रैल को भी काॅमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा:

IOC के अनुसार 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अगर आज दिल्ली में रिफील करवाने जाएंगे तो आपको 2355.50 रुपये देने पड़ेंगे। 30 अप्रैल तक 2253 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे थे। वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में काॅमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।
तो वही देश में राज्यों में घरेलू गैस की कीमत भी कम नहीं है। यहाँ मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर 949.50 रुपये है तो दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये तो चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है।

Relates News