Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

बिहार के छपरा में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार के छपरा जिले में अचानक से तीन लोग संदिग्ध हालात में मृत पाए गए हैं। वहीं एक की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है। वहीं इस मामले पर मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी।

मामला छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के नवारत्नपुर गांव का है, परिजनों के मुताबिक एक युवक की मौत शनिवार रात हुई और बाकी दो की रविवार को हो गई। वहीं, एक युवक की आंख की रोशनी चली गई है। इसका गंभीर हालत में पटना में इलाज चल रहा है।

मृतकों में तरैया के नवरतनपुर के दसाई साह, चैनपुर के डॉक्टर नगीना सिंह और तरैया का विक्की कुमार सिंह है। तरैया का ही अखिलेश ठाकुर है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि विक्की और अखिलेश ने शुक्रवार को जहरीली शराब पी थी। इसके बाद पहले उन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद मौत का सिलसिला शुरू हो गया। वह इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल व्याप्त है।

Relates News