Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

75000 तिरंगा एक साथ फहराकर बिहार आज बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमित शाह रहेंगे मौजूद

BJP to hoist 75,000 national flags on Veer Kunwar Singh Jayanti
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं। शाह का यह राजनीतिक दौरा नहीं है फिर भी सियासत में हलचल मची हुई है। राज्य भाजपा इकाई अमित शाह के दौरे से उत्साहित है। गृह मंत्री शाह आज पटना पहुंचेंगे, जहां से वो सीधे आरा के जगदीशपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भाजपा के आयोजित विजयोत्सव में शामिल होंगे। उसके बाद वे नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारियों में जुटी है। गृह मंत्री भोजपुर जिले के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि वीर कुंवर सिंह ब्रिटिश शासन के खिलाफ 1857 के विद्रोह के महान नायकों में से एक हैं। जगदीशपुर में स्थित दुलौर मैदान में अमित शाह के इस कार्यक्रम में पहली बार 75000 राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद अमित शाह सासाराम में गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह प्राइवेट यूनिवर्सिटी के दौरे के दौरान सासाराम मेडिकल और मैनेजमेंट के छात्रों समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में 700 से अधिक छात्रों को डिग्री देंगे। बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों को जैसे ही पार्टी के इस बड़े आयोजन के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजने की इच्छा जताई और शनिवार को जब वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में 75000 राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएंगे तो उस दौरान गिनीज बुक से जुड़े लोग भी रहेंगे। संजय जायसवाल ने बताया कि इससे पहले एक ही कार्यक्रम में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है, जहां 2004 में 57632 राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए गए थे। बता दें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कई दिनों से जुटी हुई है।

Relates News