
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी में चाचा ने हलचल मचा रखी है। वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों विधान परिषद के चुनाव में सपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी है। बता दें कि चाचा की भाजपा की तरफ बढ़ती नजदीकियां शिवपाल यादव को परेशान किए हुए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच हर दिन दरार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल ने भाजपा के एजेंडे ‘समान नागरिक संहिता’ का समर्थन करते हुए इसे पूरे देश में लागू करने की मांग उठाई है। इसके बाद समाजवादी पार्टी खेमे में खलबली का माहौल शुरू हो गया है। चाचा के आक्रामक होते बगावती तेवरों से परेशान अखिलेश यादव ने आज अपने पिता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर लंबी मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 1 घंटे की बातचीत हुई है। बता दें कि शिवपाल यादव की नाराजगी अब अखिलेश यादव पर भारी पड़ने लगी है। इसकी वजह है यह है कि आजम खान भी अखिलेश से नाराज बताए जा रहे हैं। पिछले दिनों आजम के मीडिया प्रभारी ने भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा था।