Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Breaking News: नोएडा में भीषण सड़क हादसा, लग्जरी कार चालक ने 7 लोगों को रौंदा

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश के नोएडा एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। जहाँ सेक्टर-113, थाना क्षेत्र सब्जी मंडी पर्थला खजरपुर के पास एक लग्जरी कार सवार ने 7 लोगों को रौंद दिया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद से पुलिस, चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात लगभग 11:00 बजे एक लग्जरी कार सवार ने पहले बाइक और आईसक्रीम के ठेले में टक्कर मारी वहीं इसके बाद उसने कार सवार दंपति को टक्कर मारी। आगे जाकर अनियंत्रित कार सवार ने पैदल जा रहे दो युवकों को भी रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दें कि घटना करने वाला आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर तत्काल फरार हो गया। वहीं पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Relates News