Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग) 13th April 2022

Aaj Ka Panchang
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक- 13 अप्रैल 2022

दिन – बुधवार

संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- द्वादशी
नक्षत्र – मघा
योग – गण्ड
करण- बव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में

🌞सूर्योदय- 5:43

🌹आज व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत पारण- गोघृतेन ।
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत, सतुआइन व संक्रांति व्रत – गुरुवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 3:09 से 6:17 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
रावण के जीवन में सबसे बड़ी विकृति काम की थी ।
🌚 राहु काल :- दिन के 3:09 से 4:44 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

निरंतर प्रयास करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है ।

Relates News