Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

नरेला और नजफगढ़ कृषि मंडी में केंद्र खोलने के निर्देश

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नई दिल्ली : दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया की राजधानी में गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के किसानों के लिए एमएसपी पर गेहूँ खरीद के लिए नरेला और नजफगढ़ कृषि मंडी में एफसीआई के खरीददारी काउंटर खोलने के निर्देश दिए है। राय ने बताया कि आज एमएसपी के आधार पर गेहूं की खरीद को लेकर दिल्ली सचिवालय में एफसीआई, कृषि विभाग और मंडी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय संयुक्त बैठक हुई। मंत्री ने बताया की खरीददारी काउंटर पर मंडी विभाग, कृषि विभाग एफसीआई और राजस्व विभाग के अधिकारी किसानों की सहायता के लिए रहेंगे। मंडी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों का पंजीकरण किया जाएगा और वहीं से किसानों को कूपन दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से किसानों की भागदौड़ तो बचेगी ही, साथ ही उन्हें भिन्न काउंटर्स पर चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके अलावा मंडी में पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए किसानों को गिरदावरी लाने की जरूरत होगी। यदि किसी किसान के पास गिरदावरी न हो तो, वह आधार कार्ड, खसरा- खतौनी की कॉपी और बैंक पासबुक के जरिये भी पंजीकरण करा सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया के बाद किसानों को कूपन दिया जाएगा ताकि कूपन में दिए गए समय के अनुसार वे अपना अनाज बेचने आ सके। उन्होंने कहा कि चारों विभागों का संयुक्त काउंटर मंडी में खुलने से किसानों को एक जगह पर ही जाना होगा। जहां पर उनके सारे कागजात चेक होंगे। विकास मंत्री ने बताया कि ग्राम विकास बोर्ड द्वारा 826 स्कीमों को मंज़ूरी मिल चुकी है। इसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे। साथ ही विभाग को आदेश दिया गया है कि वे 826 विकास कार्य से संबंधित कार्यों के सभी जरूरी दस्तवेजों की जांच 6 मई तक पूरा कर लें और इसकी डिटेल रिपोर्ट मंत्रालय में प्रस्तुत करें।

Relates News