Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

26/11 Mastermind, LeT chief Hafiz Saeed’s Son Is “Designated Terrorist” No. 32

2611 Mastermind Hafiz Saeed Gets 31 Years In Jail By Pak Court

गृह मंत्रालय ने हाफिज सईद का बेटे हाफिज तल्हा को घोषित किया आतंकी, कहा पश्चिमी देशों अफगानिस्तान में भारत के खिलाफ जिहाद फैला रहा लश्कर का ये प्रमुख

2611 Mastermind Hafiz Saeed Gets 31 Years In Jail By Pak Court
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाफिज सईद के बेटे- हाफिज तल्हा सईद को यूएपीए एक्ट, 1967 के तहत आतंकवादी किया घोषित किया है।
गृह मंत्रालय ने इस से संबंधित एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि तल्हा लश्कर-ए-तयैबा के मौलवी विंग का प्रमुख बताया गया है।
आपको बता दें कि तल्हा लश्कर का एक बड़ा आतंकी है जो भारत के हितों के खिलाफ पश्चिमी देशों और अफगानिस्तान में जिहाद फैलाने में लंबे समय से शामिल रहा है। हाफिज तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों को निशाना बनाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में कारिंदों की भर्ती करने, धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने के कृत्यों में सक्रिय रूप से शामिल है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में यह भी इसमें कहा गया है कि वह पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के विभिन्न ठिकानों का भी नियमित रूप से दौरा करता है और भारत, इजराइल, अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों में भारतीय हितों के खिलाफ जिहाद छेड़ने का आह्वान करने वाले बयान देता है।

Relates News