
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 08 अप्रैल 2022
दिन – शुक्रवार
दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र – आर्द्रा
योग – शोभन
करण- गर
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:48
🌹आज व्रत व विशेष:- प्रातःकालीन अर्घदान व माता कालरात्रि पूजन -दर्शन ।
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- श्रीरामनवमी व्रत व पूजन – रविवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 8:55 से 12:01 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
मतंग ऋषि के शाप के भय से बालि ऋष्यमूक पर्वत पर नहीं जाते थे ।
🌚 राहु काल :- दिन के 10:26 से 12:00 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
विश्वास समुद्र की तरह है यह कितना गहरा होगा,यह आपके ईमानदारी और सोच पर निर्भर करता है ।