Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, गवर्नर मनोज सिन्हा ने दी इसकी जानकारी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस साल अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगी। परंपराओं के अनुसार इस बार अमरनाथ यात्रा 47 दिनों तक चलेगी और रक्षा बंधन के दिन समाप्त हो जायेगी।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने आज अमरनाथ श्राइन बोर्ड के साथ यात्रा को लेकर बैठक की। जिसके बाद इस बैठक और यात्रा की जानकारी देते हुए गवर्नर के दफ्तर की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, “आज श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के साथ बैठक की। 43 दिन चलने वाली पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन खत्म होगी। हमने आने वाले दिनों में होने वाली यात्रा के अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर गहराई से चर्चा की।”

Relates News