
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आगाज होने वाला है। आज का पहला मैच चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा।
यह 2011 के बाद यह पहला अवसर होगा जब विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी। इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नयी टीम आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगी। वहीं देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। बता दें कि आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे।