
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आम आदमी पार्टी की नजर पंजाब में शानदार जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ पर है। फिल्हाल यहाँ अभी कांग्रेस की सरकार है और अब आप पार्टी ने अगले साल यहाँ होने वाले विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतरने का फैसला लिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जीत को साधने के लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से योजना बनाना शुरू कर दिया है। वहीं आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज छत्तीसगढ़ दो दिवसीय दौरे पर पहुँचने वाले हैं ताकि वर्तमान में कांग्रेस के शासन वाले राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की तैयारियों को गति दी जा सके।
इस दौरान गोपाल राय के साथ आप के पूर्वांचल विंग के प्रभारी और बुराड़ी विधायक संजीव झा छत्तीसगढ़ जाएंगे जहाँ वे राजधानी रायपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे और राज्य में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।