
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही। वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब में पहली बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। इन चुनावों में मिली हार के बाद सपा, कांग्रेस और बसपा की चर्चा भी खूब हो रही है। लेकिन जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की चर्चा बिल्कुल नहीं हुई। जेडीयू ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशी उतारे थे भले ही उनको एक भी सीट पर जीत न मिली हो लेकिन देश के आखिरी छोर मणिपुर में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने छह सीटें जीती हैं। बता दें कि राज्य में 60 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा 32 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है। वहीं जदयू ने भी अपने दम पर मणिपुर में परचम लहराया है। ऐसे में जेडीयू ने मणिपुर में बीजेपी को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है। पार्टी की ओर से शनिवार को एलान भी कर दिया गया है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद ही अरुणाचल में जेडीयू के सात विधायकों में से छह विधायकों को बीजेपी ने तोड़ लिया था। ऐसे में मणिपुर में जेडीयू पहले ही अलर्ट हो गई और बीजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया है, ताकि उनके विधायक सत्ता में बने रहें। साथ ही बीजेपी उनको तोड़े नहीं । बता दें कि खुमुकचन जॉयकिशन को मणिपुर में जेडीयू विधायक दल का नेता बनाया गया है मणिपुर में जेडीयू ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। विजयी विधायकों में चुराचांदपुर से एलएम खाओते, जिरीबम से अचब उद्दीन, तिपाईमुख से नुंगरुसांगलूर सनाते, लिलोंग से अब्दुल नासिर और थंगमेईबंद से खुमुकचन जॉयकिशन शामिल हैं।