
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं देश के कई शहरों में महिला दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला दिवस के अवसर पर आज प्राइवेट सेक्टर ने शानदार पहल की है। बता दें कि शहरी क्षेत्रों में शिक्षित महिलाओं की कार्यबल में कम भागीदारी के मद्देनजर एक्सिस बैंक ने ‘हाउस वर्क इज वर्क’ नाम से एक पहल शुरू की है, जिसका मकसद उन महिलाओं को अवसर देना है, जो पेशेवर क्षेत्र में फिर से शामिल होना चाहती हैं। एक्सिस बैंक के अध्यक्ष और मानव संसाधन प्रमुख राजकमल वेम्पति ने बताया कि इस पहल का मकसद इन महिलाओं को यह भरोसा दिलाया है कि वे रोजगार योग्य हैं, उनके पास कौशल है और वे बैंक में विभिन्न भूमिकाएं निभा सकती हैं । उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक जैसे बड़े संगठन के लिए सही और कुशल लोगों को काम पर रखना एक चुनौती है और ‘हाउस वर्क इज वर्क’ तय परिपाटी से अलग हटकर विकल्प तलाशने का बैंक का तरीका है।