आईपीएल 26 मार्च से शुरू, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल


JOIN OUR WHATSAPP GROUP
इंडियन प्रीमियर आईपीएल मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है । इस सीजन में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इसी महीने 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों का पहला मैच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आईपीएल लीग का आखिरी मैच 22 मई को 7.30 बजे वॉनखेड़े स्टेडियम में ही होगा। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार आईपीएल में दो नई टीमें भी दिखाई देंगी। इस बार होने वाले लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई में कुल 55 मैच होने हैं, जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि इस सीजन में शामिल हुईं दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस 28 मार्च को आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें अपना पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी । इस बार आईपीएल एक महीने 25 दिन चलेगा।