Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Covid19 Vaccine: DCGI grants EUA to BE’s Corbevax for use in kids aged 12-18 years

12 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड से सुरक्षा के लिए ‘कोर्बेवैक्स’ वैक्सीन को दी मंजूरी

Covid19 Vaccine: DCGI grants EUA to BE’s Corbevax for use in kids aged 12-18 years
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

15-18 साल के बच्चों का नए साल में टीकाकरण करने के बाद 12-18 साल के बच्चों के लिए भी टीका आ गया है। बयोलॉजिकल-ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को सोमवार को डीसीजीआई ने अंतिम मंजूरी दे दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया कि विशेष समिति ने इसके आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की थी। आज ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीए) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई कोरोना वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’ को फाइनल अप्रूवल दे दिया है। कोर्बेवैक्स वैक्सीन को मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके की स्टोरेज दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना केस केस लगातार घट रहे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब एक और नया वेरिएंट ‘डेल्टाक्रोन’ ने कई देशों में दस्तक दे दी है। हालांकि अभी तक भारत में इसका एक भी केस नहीं मिला है।

Relates News