Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

राजस्थान के चंबल नदी में बारातियों को ले जा रही कार गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजस्थान के कोटा में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहाँ बरातियों को लेकर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर कोटा के नयापुरा पुलिया से चंबल नदी में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है।

Major accident in Rajasthan’s Kota, car fell in Chambal river, 9 killed including groom


मिली जानकारी के मुताबिक कार में मौजूद लोग बराती बताए जा रहे है और मरने वालों में दूल्हा भी शामिल है। कार अनियंत्रित होने के कई कारण बताएं जा रहे है जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाना भी बताया जा रहा है। पुलिस अभी मौके पर पहुच कर गाड़ी को बाहर निकलवाने का काम कर रही है।
जानकारी के अनुसार दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5.30 बजे निकल कर मध्यप्रदेश के उज्जैन बरात ले कर जा रहे थे। इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई। कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई। सुबह स्थानीय लोगों द्वार कार को देखने पर पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद ही राहत कार्य शुरू हो पाया।

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार हादसे पर अफसोस प्रकट किया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है।

Relates News