Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Uttar Pradesh Election 2022: BJP Releases List of 45 Candidates

भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार रात 45 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की। जिसमें पांचवें छठवें और सातवें चरण की सीटें हैं । इनमें पांच मंत्रियों के क्षेत्र थे। सभी पर फिर से भरोसा जताया गया है। इस सूची में भाजपा ने नौ विधायकों के टिकट बदले हैं। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची में सात महिलाए भी हैं। सबसे खास बात यह है योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से टिकट दिया गया है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक भाजपा के यह हैं उम्मीदवार। अमेठी से संजय सिंह, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष वाजपेयी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बाराबंकी से डॉ. रामकुमारी मौर्य, कोरांव से राजमणि कौल, टाण्डा से कपिलदेव वर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, आलावपुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, पडरौना से मनीष जायसवाल, सलेमपुर से विजयलक्ष्मी गौतम, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, घोसी से विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, गाजीपुर से संगीत बलवंत बिंद, मुहम्मदाबाद से अलका राय, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव को टिकट दिया है। भदोही से रवींद्र त्रिपाठी, मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान से रमाशंकर पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Relates News